29-04-2025 से 30-04-2025 लगभग 5:45 PM
ऐसे ही लिख दिया बस क्यूँकी ये एक विषय है जो मैंने सोचा था...
विषय:- प्रयास/ कोशिश
(चलो जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं)
.
.
.
¹>
चलो जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं
देखते हैं कैसे लोग पैसों के लिए आपस में लड़ते हैं,
जलते हैं खुद के खानदान वाले भी
जब आप अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं,,
यही जलन बेकरार रखनी है मेरे दोस्त, इसलिए
चल जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं...,
²>
करो कोशिश जबतक हासिल मुकाम ना हो जाए
रखो मेहनत जारी जबतक नाम ना हो जाए ,
नाम बनाओ तो ऐसा बनाओ मेरे दोस्त
कि नाम सुनते ही तुम्हारा काम हो जाए..,
³>
ख्वाहिश को बड़ा कर
अपने सपनों को इतना बड़ा बना
कर हर जिद पूरी अपनी
खुदको इतना बड़ा बना..
⁴>
तकदीर की बात आए तो तू जीत जाए
बुरा समय आए तो बीत जाए,
नहीं करेगा कुछ तो तेरी हानि नहीं होगी
बिना मेहनत के तेरी कोई कहानी नहीं होगी,
आ इस बात पर ही मुहँ जुबानी लड़ते हैं
चल मेरी जान,
जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं..,
⁵>
माँ का आँचल बाप की कड़ी मेहनत है
ले चल उसे भी साथ जो तेरी बात से सहमत है,
बड़े-बड़े काम लोग अकेले कहाँ करते हैं
इसलिए कह रहा हूँ, चल मेरी जान..,
जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं...,
⁶>
ना छोड़ कुछ, ना सोच मरने की
हम यूँ बेवजह नहीं मरते हैं,
करते हैं कोशिश कुछ तो हासिल होगा
समंदर ना सही साहिल तो होगा,,
इन सब कठिनाईयों से क्यूँ ना हम खुद ही लड़ते हैं
और, छोड़ ना मेरे भाई ये ज़माने की बातें
चल जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं...,,
⁷>
हासिल हो मुकाम तो चहकना नहीं है
जल्दी मिली तरक्की से बहकना नहीं है,
खुमार हो बड़ी चीज़ें अगर तो, संभलना है
कमल के बीच में यूँ गुलाब की तरह महकना नहीं है...,,
⁸>
चल कुछ अद्भुत मुआयना कर
उसे हकीकत में बदलते हैं,
छोड़ देते हैं सब बुरी आदतें
और कुछ ऐसा कमाल करते हैं,,
दोनों भाई मिलके,
जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं...,
⁹>
और अखिर में बस यही कहूँगा कि..,
करते हैं कुछ इससे पहले कि मरते हैं
छोड़ आराम की जिंदगी और थोड़ा साहस दिखा
चल उठ जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं
जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं....🖤
Written :- @ajaykasanaofficial
Follow :- @kasana_writes
कुछ अद्भुत लिखावट ये भी हो सकतीं हैं,,,...⬇️
2. Importance 🥺
Comments
Post a Comment