10-Feb-2025 To 12-Feb-2025
Around :- 06:38 PM
विषय:- हमराज़
कर गुफ़्तगू कोई राज़ बना
मेरी जान मुझे हमराज़ बना,
तेरे ज़हरीले लफ़्ज़ों को
मीठे से अल्फाज़ बना,
कल बना चाहे आज बना
मेरी जान मुझे हमराज़ बना..
बना कर रखूं रानी तुझे
मेरे सर का ताज़ बना,
तु जैसे मेरी रानी मुझे भी
अपना सरताज़ बना
अन्दर की बात बता के
मुझे अपनी आवाज़ बना,
कल बना चाहे आज बना
मेरी जान मुझे हमराज़ बना,
तेरी रखूँगा हर बात छुपा कर
मैं खुद अपना राज़ बना,
मेरी शर्ट के बटन के
अपने मुहँ से काज़ बना..
क्या सोचना इतना आगे का
जो बनाना हो आज बना,
कल बना चाहे आज बना
मेरी जान मुझे हमराज़ बना...
गुनगुनाउ तेरी बातों को
एक अच्छी सी साज़ बना,
करा दूँ तुझपे केस
तेरे गुनाहों पर ब्याज़ बना...
कल बना चाहे आज बना
मेरी जान मुझे हमराज़ बना..
कर दूँ बात क्या शादी की
मोहब्बत का आगाज़ बना,
कल बना चाहे आज बना
मेरी जान मुझे हमराज़ बना...
बिता दूँ अपनी जिंदगी
तुझको अपना नाज़ बना,
जिंदगी का सुहाना सफ़र हो
रास्ते को गुलनाज़ बना...
क्या तेरा घर क्या मेरा घर
दोनों घर बर्बाद बना,
कल बना चाहे आज बना
मेरी जान मुझे हमराज़ बना...
जो पूँछू तुझसे सच बता
कोई बहाना ना आज बना,
मेरे राज़ को भी राज़ बना
मेरी जान मुझे हमराज़ बना...
छुपा लूँ तुझे हमेशा मैं
अपनी शख्सियत का किरदार बना,
तेरी सादगी पसंद है मुझे
इसे अपना हथियार बना...
कल बना चाहे आज बना
मेरी जान मुझे हमराज़ बना...
बोल सके तू मुझसे खुलकर
इतना खुदको आज़ाद बना,
कल बना चाहे आज बना
मेरी जान मुझे हमराज़ बना...☺️
Written By:- @kasana_writes
Read This BOMB Here..
2. एक बार और ☝️
3. Anxiety 😧
4. Excuses 🙄
5. मेरा इश्क 🩷
Comments
Post a Comment