15-Feb-2025 Around I Don't Remember 😅
विषय - " एक बार और "
Random ही लिखेंगे,....
अच्छा हुआ तो Post
Otherwise अपना Roast 😆
चल एक बार और तुझपे भरोसा करके देखते हैं
तेरे किरदार को फिर शक की नजरों से देखते हैं,
एक बार और गुनाहगारों के गुनाह माफ़ कर देखते हैं
मान जाये क्या पता चल एक बार और बात करके देखते हैं,
तेरे कहने पर ऐतबार करा मैंने
चल एक बार और आजमा कर देखते हैं,
वो भूली तो नहीं होगी मेरी कोई भी बात
चल एक बार और याद दिला कर देखते हैं,
क्या तु पहले जैसी है या बदल गई है
चल तेरी जिंदगी में एक और बार आकर देखते हैं,
सुना है बिल्कुल ठहराव नहीं है तुझमें
तुझे एक बार और भगा कर देखते हैं,
शायद तू आजाये मेरी बातों में
एक बार और मना कर देखते हैं,
छोड़ रही हो हाथ मेरा किसी और की खातिर
कोई नहीं हाथ छुड़ा कर देखते हैं,
सुना है शादी है तुम्हारी
गली में सबसे सुंदर घर सज़ा है तुम्हारा
ऐसी बात है तो चल मेरे भाई
एक बार और जाकर देखते हैं,
ऊपर खड़ी बालकनी से झांक रही थी
क्या पता आजाये नीचे मेरे बुलाने पर
ऐसा है तो एक बार और बुला कर देखते हैं,
अगर आ भी गई तो रोयेगी क्या,
ऐसा हुआ तो एक बार और रुला कर देखते हैं,
एक बार और करते हैं शुरू मेरी कहानी
जो होगी सिर्फ मेरी खुद की जुबानी,
सुनी हुई बातों पर यकीन करेगी क्या
ऐसा है तो दो बात सुना कर देखते हैं,
हो गया क्या उसके घर पर उसकी शादी का काम
चल मेरे भाई एक बार और
नजरे चुरा कर देखते हैं,
और मेरी जान पहले भी कर चुकी है बर्बाद मुझे
कोई बात नहीं अजय,
एक बार और बर्बाद होकर देखते हैं
एक बार और बर्बाद होकर देखते हैं...🖤
Hey..!! This Is Ajay Kasana...
Follow :- @kasana_writes
Read Many More Here...
1. Excuses
2. Anxiety
3. Khamoshiyaan
5. Dili Kamzori
Comments
Post a Comment