22/02/2025 Around 5:50 PM
Just Random Thoughts 💔
अकेले ही तो रहना है..😄
खुद ही खुद में रहना है,
दुख अकेले ही सहना है,
क्या करना है जमाने का,
मेरी जान अकेले ही तो रहना है।
बताओ दो बात तो फैल जाती है
और बताओ अब क्या ही कहना है
सच बोलो तो रूठ जाते हैं,
जो कहना है इनसे झूठ कहना है,
और मैं जानता हूँ की
मुझे अकेले ही तो रहना है,
छोड़ जाते है बीच राह में
इतना बड़ा रास्ता कहाँ तय होना है,
हो जाओ जल्दी अपनी पैरों पर खड़े
मेरी जान अकेले ही तो रहना है,
साथ चलेगा जो जिन्दगी में
वो हमेशा साथ थोड़ी होना हैं,
पछतावे की घड़ी में सब
तुम्हारा खुदका रंडी रोना है |
जानकर अनजान ना बनो
जो होना हैं वो तो होना है,
ग़म-ए-जिंदगी तेरी
ये सब तुझे ही तो सहना है,
क्यों देता है दिलासा खुदको
जब मेरी जान अकेले ही तो रहना है,
लोगो के साथ खुश रहता है
अकेले में तेरे पास दुःख का गहना है,
सब साथ होते तो कितना अच्छा होता
पर जीवन की सच्चाई यही है
की अकेले ही तो रहना है।
कड़ी मेहनत कर जिंदगी को बेहतर बना
एक अच्छे से मकान में भी तो रहना है
फिर सोचता हूँ अजय की क्यूँ करना है ये सब,
जब अकेले ही तो रहना है,
गुज़र बसेरा झोपड़ी में, तो
महल का क्या होना है,
क्या बेड क्या चारपाई
हमें तो बस सोना है,
जिंदगी का आखिरी सफ़र में भी तो
मेरी जान अकेले ही रहना है,
चले जाएंगे जला कर कौन-सा
किसी को हमारे लिए ज्यादा रोना है,
कोई छोड़ भी जाये तो भला क्या ही कहना है,
जब मेरी जान अकेले ही तो रहना है..❤️
So Difficult For Me..💔
Written By = @ajaykasanaofficial
Follow = @kasana_writes
Comments
Post a Comment