Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

हाँ आज भी वो पहला दिन याद है मुझे..🥰

  30-07-2022 10:41 PM 30/07/2019 09:47 PM 1st Day  आज भी वो पहला दिन याद है मुझे..🥰 . देखो ना आज के दिन तीन साल बीत गए  पर मैं तुम्हें भूल नहीं पाया और ना ही शायद तुम भुला पायी हो..🙂 . तुम्हें याद है वो पहली बार जब मैंने तुम्हें Message किया था.. . वो Hi..... लिख के तुमसे पुछ्ना कैसी हो तुम  बदले में तुम्हारा ये कहना अच्छी हूं बाबा.. . और फिर प्यार से तुम्हारा ये कहना.. की आप बताओ कैसे हो... . ठिक ना होके भी तुमको ठिक बताना याद है मुझे आज भी वो पहला दिन याद है मुझे.. . तेरी सारी बातो को तेरा प्यार समझ के मान जाना.. तेरे छोड़ जाने के बाद तुझे और अच्छे से जान जाना.. मैंने तुझे मेरी मोहब्बत माना, तुने कभी इस बात को ना जाना  तेरी मिठी मिठी बातो में मेरा युँ फ़न्स जाना याद है मुझे..💖 . हाँ मेरी जान वो पहला दिन याद है मुझे.. . 3 साल हो गए अब तो तेरा पुछना भी लाज़मी नहीं  कैसी है तु कैसा हूं मैं कोई मसला ही नहीं... किस बात पर अलग हुए कोई बात ही नहीं.. सच बता क्या सच में वो पहला दिन याद है तुझे.. तु भूल गयी मेरी जान मगर. आज भी वो पहला दिन याद है मुझे..💖 . रूठ जा...